एक युवक से अपने पिता की लायसेंसी दोनाली बन्दूक से चली गोली

0
https://youtu.be/SyhtO4oyGA4

धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के ग्राम बामनखेड़ी में एक युवक के विवाह उपलक्ष में निकल रहे बाने में नाचने के दौरान एक युवक से अपने पिता की लायसेंसी दोनाली बन्दूक से चली गोली

रिपोर्ट दीपक प्रजापति

से निकले छर्रे 1 बच्ची एक युवती सहित 2 महिलाओं को जा लगे , जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए , इस घटना के बाद ग्राम बामनखेड़ी में अफरा तफरी मच गई और तुरत फुरत घायलों को सरदारपुर व धार जिला चिकित्सालय रवाना किया गया , इसमें एक गंभीर घायल महिला को इंदौर भी रेफर किया गया है , घटना के विषय में प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार सरदारपुर के ग्राम बामनखेड़ी निवासी लक्षदीप पिता अमृत मारु क़ी शादी के चलते उनका बाना निकल रहा था , इस दौरान विगत रात्रि करीब 8:30 रुपेश पिता समरथ मारू ने अपने पिता समरथ मारु की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से नाचने की मस्ती के दौरान अचानक फायर हो गया , जिसमें बंदूक से निकली गोली के छर्रे सपना पति दिनेश निवासी भोपावर , नंदी बाई पति नंदराम , भारती पिता हेमेंद्र मारू , दीशा पिता अनिल मारू निवासी बामनखेड़ी घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर उपचार के लिए रवाना किया गया , इधर घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी ऐसे में दसई चौकी पुलिस को भी सूचना मिली और चौकी प्रभारी अशोक कनेश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं , पुलिस के अनुसार घटना में समरथ मारु की लाइसेंस दुनाली बंदूक से उसके पुत्र रूपेश से एक्सीडेंटली एक ही गोली चली है , वही घायलों के अनुसार उक्त युवक ने 2 गोलियां चलाई थी जिसमें एक ऊपर हवाई फायर किया था तथा दूसरा जमीन पर फायर किया जिसमें छर्रे उड़कर बाने में चल रही महिलाएं एवं बच्चे को लगे , फिलहाल तीन घायलों का सरदारपुर में उपचार जारी है तथा एक गंभीर घायल महिला का इंदौर में उपचार चल रहा है , पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की बात कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *