जयदेव भवन, भुवनेश्वर में 25वीं रजत जयंती
जयदेव भवन, भुवनेश्वर में 25वीं रजत जयंती और पौधे और पशु विकास के लिए अग्रणी सामाजिक संस्थान का विस्तार मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वित्त मंत्री एवं केंद्रपाड़ा जिले के विधायक श्री शिशि भूषण बेहरा, विधायक श्री सुरेश चंद्र राउतराय, पूर्वतन सांसद एवं योजना बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसन्नकुमार पट्टशानी, राज्यसभा सांसद श्री मती सुलता देउ , पूर्व उपाध्यक्ष एवं राज्य कृषि एवं किसान सलाहकार श्री रामचंद्र पंडा,
ब्रहमपुर महापौरपालक श्री मती संघमित्रा दलाई और श्री श्री संत नागाराम दास ने विशेष अतिथि के रूप में उद्घाटन की जानकारी दी और उक्त कार्यक्रम के लिए मंच संभाला। संकाय सदस्य डॉ सरोजिनी पाणि ने । संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट श्री संजय विशोई ने पढ़ा। संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट के बाहर सांस्कृतिक और नृत्य ,संगीत प्रदर्शन आयोजित किए गए। इस रजत जयंती के अवसर पर प्रमुख संस्थानों के समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में ३० ब्यक्ति के सम्मानित किया गया है। बिशेष समाज सेवा के लिए ढेंकानाल कि श्री युक्त सन्तोष कुमार साहु ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के तौर पर चाणक्य न्यूज इंडिया और प्रतीक शंख ने हिस्सा लिया।
स्टेट हेड श्री मनोरंजन सस्माल, चाणक्य न्यूज इंडिया, भुवनेश्वर।