श्री कृष्णा फाउंडेशन के कम्बल वितरण कार्यक्रम में कारागार मंत्री एवं जेलर रहे शामिल
लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) ने जिला कारागार लखनऊ में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया।
जिला कारागार के अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह एवं कारागार मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी की उपस्थिति में कारागार के कॉमन हाल में बंदियों के सम्मुख मंत्री जी ने अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि आप सभी आपस मे अपने अपने केस के बारे में बात न करके ईश्वर का ध्यान किया करें इसको करने से आपके मन को शांति मिलेगी। श्री कृष्णा फाउंडेशन की टीम एवं कारागार मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने बंदियों को कम्बल वितरित किये।
श्री कृष्णा फाउंडेशन की टीम ने बंदियों के लिए कम्बल, मंजन, ब्रश, नमकीन, साबुन, शैम्पू, वस्त्र एवं अन्य जरूरत के जीजों को कारागार में वितरण के लिए जमा कर दिया। संस्था के सामाजिक कार्यों के लिए कारागार मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी को शॉल डाल कर सम्मानित किया।
संस्था के इस कार्यक्रम में संरक्षक डॉ एस के सोनी, समाज सेविका रागिनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, लोकप्रिय पार्षद शिवपाल सांवरिया, संस्था की महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पांडेय, सचिव शिवम सोनी, शशांक सोनी, देवांश वर्मा, शिवम गुप्ता, संजय चतुर्वेदी, साधना मिश्रा विध्य अध्यक्षा मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट, नीलम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।