GAYA डिजिटल हेल्थ योजना के तहत आरंभ किया गया
गया, 10 फरवरी 2024, आज समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फ़ॉर ऑल भव्या का शुभारंभ जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत आरंभ किया गया है। इसका लक्ष्य यह है कि सभी हेल्थ सब सेंटर से लेकर जिला अस्पताल तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे सभी सुविधाओं को पेपर लेस किया जाए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि हॉस्पिटल इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के 20 माड्यूल अर्थात अपॉइंटमेंट, क्यु, रजिस्ट्रेशन, इमरजेंसी, बिलिंग, नर्सिंग डेस्क, डॉक्टर कंसल्टेशन, लैबोरेट्री, रेडियोलॉजी, फार्मेसी, रोस्टर, आईपीडी, ऑपरेशन थिएटर, क्वालिटी, डायट, मेडिको लीगल केस, इन्वेंटरी, स्टोर, एमआईएस, लाइंस और लॉन्ड्री इन सभी 20 माड्यूल के माध्यम से अस्पतालों में दिए जा रहे सभी सुविधाओं को पेपर लेस किया जाना है। इसके लिए सभी स्टेट होल्डर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उपलब्धियां का विश्लेषण एवं फीडबैक के आधार पर कार्यक्रम के क्रियान्वयक में और सुधार लाया जाएगा।
1 में 2023 से सभी जिलों भव्या के रजिस्ट्रेशन एवं फार्मेसी मॉड्यूल का आरंभ किया गया है प्रथम चरण में चार जिले अर्थात नालंदा मुजफ्फरपुर गोपालगंज एवं सिवान में इन सभी 20 मॉड्यूल को क्रियान्वित किया गया है। गया जिले में 5 फरवरी 2023 से भव्या के सभी 20 मॉड्यूल को क्रियान्वित किया जा रहा है।
भव्या के क्रियान्वयन के मुख्य फायदे यह है कि मरीजों को दिए जा रही सुविधाओं का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा। मरीज के डिजिटल रिकॉर्ड को किसी भी अस्पताल में देखा जा सकता है। बीमारी के लक्षणों के डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर लोकलाइज्ड प्लानिंग में सहयोग मिलेगा। मरीज को दी जा रही सुविधाओं का सत्यापन पूरी तरह से हो सकेगा। मरीज को दी गई पैथोलॉजिकल जांच का रिजल्ट मरीजों के मोबाइल पर उपलब्ध होने लगेगा। गर्भवती महिलाओं को उनके एचपी, बीपी एवं अन्य जांच के संबंध तुरंत सूचना प्राप्त हो जाएगा। रेफरल केस का बेहतर प्रबंधन होगा। रियल टाइम में भर्ती मरीजों का मॉनिटरिंग ठीक ढंग से होगा दैनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे ओपीडी दावों के वितरण पैथोलॉजिकल जांच इत्यादि का नियत समय पर होगा। सभी सुविधाओं को इंटीग्रेटेड प्रबंधन से मरीजों के वेटिंग टाइम में काफी कमी आएगी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे ।
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी