सभी बैंकर्स योजनाओं के लंबित प्रकरणों का 28 फरवरी तक निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर मयंक अग्रवाल

0

सभी बैंकर्स योजनाओं के लंबित प्रकरणों का 28 फरवरी तक निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर मयंक अग्रवाल
===
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) बैठक संपन्न
===
दिये गये अहम् दिशा-निर्देश
===

जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदाता समिति की बैठक (DLCC), जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLRAC) एवं बी.एल.सी.सी. बैठक कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक एसबीआई द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, भारतीय रिजर्व बैंक से दीपक शर्मा, नाबार्ड से विकास कुमार जैन, लीड बैंक मैनेजर नरेंद्र सोनी, आरसेटी दमोह से स्वाति भोला, एफ.एल.सी. दमोह विजय साहू सहित जिले के सभी संबंधित विभाग एवं सभी बैंक शाखाओं के अधिकारियों की सहभागीता रही।

बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों से कहा समय-सीमा में शासकीय योजनाओं के तहत प्रकरण निर्धारित बैंको में प्रस्तुत किये जाये और बैंकर्स त्वरित रूप से प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा वित्तीय वर्ष में सिर्फ दो माह से भी कम का समय बचा है, अतः जल्द से जल्द शासकीय योजनाओं के प्रकरण बैंकों में लगवाए एवं सभी बैंकर्स योजनाओं के लंबित प्रकरणों का 28 फरवरी 2024 तक निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की क्रमवार अब तक की प्रगति की समीक्षा कर तत्परता से कार्रवाही के निर्देश दिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *