क्या मरणोपरांत के बाद मिलेगा सुविधाओं का लाभ हटा दमोह

क्या मरणोपरांत के बाद मिलेगा सुविधाओं का लाभ
हटा दमोह
नगर के शास्त्री वार्ड निवासी भोला आदिवासी टीवी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, करीब एक वर्ष से उसका हटा सिविल अस्पताल के माध्यंम से इलाज चल रहा है, उसे स्वास्थ्य विभाग टीम घर जाकर दवा दे रही है, करीब एक सप्ताह से वह चल नहीं पा रहा है, उसके एक पैर में निरंतर सूजन बढती जा रही है, जब वह इस नये रोग को दिखाने अस्पाताल पहुंचा को उसे किसी चिकित्सक ने बाहर से दवा लाने को कहा, गरीबी हालत होने पर जैसे तैसे ३५० रूपये की दवा बाजार से खरीदी, सामान्य इलाज के बाद उसे वहां से जाने को कह दिया गया,
मरीज भोला आदिवासी की हालत अब दिनों दिन बिगडती जा रही है, अब वह चल भी नहीं पा रहा है, उसे उच्चं इलाज की आवश्यकता है, लेकिन इनके पास न तो आयुष्मांन कार्ड है, न ही अस्तपताल तक जाने का कोई चारा,
भोला आदिवासी की पत्नी सोना ने बताया कि पति को दवा निरंतर ले रहा है, पति के आधार कार्ड में जाति का उल्लेख न होने के कारण उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है, आधार कार्ड अपडेट के लिए कई दिनों से दर दर भटक रही है, लेकिन उसका नम्बर नहीं आ रहा है, समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार की सुविधा का लाभ क्या मौत के उपरांत मिलेगा,
उचित इलाज के आभाव में सोना अपने पति को झांड फूंक के लिए भी इधर उधर ले जाती है, चिकित्सा विभाग के द्वारा नितिन असाटी, अरविन्द नेमा ने आज भोला आदिवासी को उसके घर जाकर टीवी की दवा दी साथ ही तत्काल उच्च इलाज के लिए ले जाने को कहा,
सीबीएमओ डा.अमन श्रीवास्तव ने बताया कि भोला आदिवासी के समुचित इलाज के लिए प्रबंध किये जायेगें, सरकार की योजना का लाभ उसे समय रहते दिया जा रहा है, यदि कोई कमी है तो उसे दूर किया जायेगा,