पुलिस महानिदेशक के आदेशों को भी करते हैं दरकिनार

0

रायबरेली पुलिस महानिदेशक के लाख आदेशों के बावजूद भी जिले की पुलिस सुधारने का नाम नहीं ले रही है जबकि साफ आदेश दिए जा चुके हैं कि राजस्व के मामले में पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी और ऐसी स्थिति में राजस्व कर्मचारियों को साथ में लेकर किसी भी तरह के मामले का निपटारा करेगी ताजा मामला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र का निकाल कर सामने आया है जहां साला ही अपने बहनोई की संपत्ति के लालच में मृतक के भाई का ही खून का प्यासा हो गया है पूरे मामले पर स्थानी पुलिस खाउ कमाऊ नीति के आगे नमस्तक जरूर नजर आ रही है जहां दबंग के द्वारा जबरन घर पर घुसकर मारपीट की गई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस विपक्षियों से मिलकर पीड़ितों को ही थाने में बैठा कर मकान पर कब्जा करा दिया गया

दरअसल पूरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के थूलेडी का प्रकाश में आया है जहां के रहने वाले आताउल्लाह पुत्र बरकत अली निवासी चंद्रिका नगर वार्ड नंबर 8 कस्बा बछरावां के रहने वाले हैं अत्ताउल्लाह काफी दिनों से बीमार रहे थे उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था हम लोग मुम्बई में रहते थे प्रार्थी को भाई ने अपनी देखभाल व साथ रहने के लिए प्रार्थी व उसके परिवार को बुला लिया था प्रार्थी अब्दुल कादिर इस दौरान पूरे परिवार साथ मुम्बई से रायबरेली आ गया और अपने भाई अताउल्लाह की देखभाल सेवा दावा दारू आदि की व्यवस्था पूरे परिवार के साथ करते रहे अताउल्लाह की पत्नी जुबेदा बेगम की मृत्यु 9 महीने पहले हो चुकी थी जिसके बाद से अताउल्लाह सदमे में रहा करते थे तत्पश्चात अताउल्ला की मृत्यु भी 3-10 2023 को हो गई हमारे परिवार के ही द्वारा उनके अंतिम क्रिया कर्म भी कराया गया आज सुबह प्रतिपक्षी गणों ने एक राय होकर घर पर हमला बोल दिया और पूरे परिवार व बच्चों को बुरी तरह मारा पीटा और लड़कियों के साथ गलत व्यवहार भी किया जिसकी सूचना बछरावां थाने में दर्ज कराने जब पीड़ित परिवार पहुंचा तो उसको ही थाने पर बैठा लिया गया और विपक्षीयो को मकान के अंदर काबिज कर दिया गया पीड़ित परिवार ने रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है की प्रार्थी के परिवार व उसका मेडिकल मोइना करा कर विपक्षियों पर कार्यवाही की जाए जिससे मेरा परिवार सुरक्षित महसूस कर सके फिलहाल जिस तरह से बछरावां थाने इस समय सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि साहब का गैर जनपद ट्रांसफर हो चुका है लेकिन अभी वह कर मुक्त नहीं हुए है तो उनको जरा सा भी डर नहीं है कि उन पर कोई कार्यवाही होगी फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करा कर उचित कार्यवाही करने की बात जरूर कही है अब देखना यह होगा कि आखिर इस पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं और इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *