धोखा-धड़ी के मामले में भाजपा नेता सूरज पटेल के ऊपर कई संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुक़दमा |
गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो प्रमुख-महराजगंज
महराजगंज
नगर पालिका परिषद महराजगंज वार्ड नंबर 2 बैकुंठपुर निवासी रवि पटेल ने भाजपा नेता सूरज पटेल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि रवि पटेल ने थाना कोतवाली में बीजेपी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी करने तथा धमकाने का तहरीर दिया है। कोतवाली में लिखित तहरीर में रवि ने बताया है कि सूरज पटेल से हमारा पुराना जान पहचान था। हम दोनो का जिला पंचायत महराजगंज कार्यालय में मुलाकात हुई थी काफी दिन बीतने के बाद सूरज पटेल कहे कि आपका भाई बेरोजगार है पंद्रह लाख रुपया दीजिए लिपिक के पद पर नौकरी लगवा दूंगा। इस बाबत पर मैने कहा कि हम लोग एक मुश्त पैसा नही दे पाएंगे। धीरे धीरे कर के आपको दे दिया जाएगा रवि पटेल ने तहरीर में बताया कि हम एक लाख नगद और अपने भाई का शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी सूरज पटेल को दिए इस तरह से कुल सात लाख बासठ हजार रुपए दिए। आधे रुपए देने के बाद भी जब किसी प्रकार की प्रगति नही हुई तो सूरज पटेल के ऊपर रवि ने दबाव बनाना शुरू कर दिए। इस पर सूरज पटेल द्वारा तारीख पर तारीख दिया जाने लगा काफी दिन बीत जाने के बाद भी आनाकानी करते देख। रवि पटेल ने पैसा वापस मांगने लगे तो एक महीना का समय मांगते हुए सूरज ने कहा कि आपको पैसा दे दूंगा। लेकिन छः माह बीत गया पैसा नही दिए पुनः रवि ने पैसा मांगे तो इस बार सूरज ने कहा कि हमारी जमीन है उसी को ले लीजिए इस बात पर दोनो लोग सहमति हुए। रवि पटेल का कहना है कि बाद में सूरज पैसा और जमीन दोनो देने से मना कर दिए और गाली गलौज देने लगे साथ ही साथ अब जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं कोतवाली पुलिस ने सूरज पटेल के ऊपर धारा 420,406,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।