पुलिस ने एक हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ किया गिरफ्तार

रायबरेली पुलिस ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा पुलिस ने एक हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ किया गिरफ्तार मामला खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुकनहा गांव का था जहां 2 अक्टूबर को ईंट भट्ठे में तैनात चौकीदार छंगा लाल की लोहे की राड से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस ब्लाइंड मर्डर हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था इसके बाद पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू की इसके बाद मोनू पुत्र रामकुमार पासी निवासी ढकवा का पुरवा थाना खीरों के साथ जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि तिजोरी में रखें पैसों की लालच में उसने चौकीदार को मारा था पुलिस ने हत्यारोपी मोनू के पास से 150300 रूपए वह हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।