राजस्थानी फिल्म “वीरा” का पोस्टर हुआ लॉन्च

0

डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित की फिल्म “वीरा” का पोस्टर हुआ लॉन्च, डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित की इससे पहले भी कई फिल्में राजस्थानी भाषा ,हिंदी भाषा व अन्य रीजनल लैंग्वेज में फिल्में बना चुके हैं l दिनेश राजपुरोहित काफी युवा डायरेक्टर हैं जो राजस्थान में नई उभरती प्रतिभाओं को अपनी फिल्मों में मौका देते हैं काफी सारी फिल्मों में दिनेश राजपुरोहित ने निर्देशन का काम किया है व कलाकार के रूप में फिल्मों में अभिनय का भी जौहर दिखाया है फिल्म वीरा के बारे में बात करते हुए उन्होंने प्रेस को बताया की राजस्थानी भाषा में फिल्में बनाने मे जो मुझे मजा आता है वह शायद अन्य भाषा में नहीं l दिनेश राजपुरोहित जालौर के गांव रेवताड़ा में रहते हैं और उनका स्टूडियो जोधपुर शहर में है काफी सारी फिल्मों को उनके अवार्ड भी मिल चुके हैं आने वाले समय के अंदर वे कुछ लीक से हटकर स्टोरी पर काम करने वाले हैं फिल्म वीरा की टीम से बातचीत में सभी ने डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित के काम की जमकर तारीफ की व कहा कि सहयोग से ही फिल्में बनती हैं राजस्थान के कई कलाकार फिल्म वीरा में काम कर रहे हैं उन्होंने राजस्थानी फिल्मों में सरकारी सहयोग के अपनी बात को दोहराया और कहा अगर सरकार फिल्मों में सहयोग कर दे दो राजस्थानी फिल्मों का भविष्य उज्जवल होगा वीरा फिल्म के कलाकारों व प्रोडक्शन टीम की बात करें इसका निर्देशन दिनेश राजपुरोहित ने किया इसके प्रोड्यूसर अशोक देवड़ा अजीत है व फिल्म में मुख्य रोल में दिनेश राजपुरोहित, अशोक देवड़ा अजीत ,खुशी सोनी हैं व सहयोगी कलाकार सत्य प्रकाश जांगिड़, राधा कृष्ण, दिनेश मालपुरा, अर्जुन शर्मा, शरद शर्मा , जुगताराम दर्जी, खेराज सैनी, रमेश तिवारी, मुस्कान खान, नरपत सिंह गौड़, श्रवण सिंह ,रमेश त्रिपाठी , महेंद्र गर्ग ,चेतन चौहान , सुमनेश व्यास, शुभम सिंह सोलंकी, राजेंद्र पाराशर, लक्ष्मण प्रजापत, मेकअप मैन करण सिंह राठौड़, व अन्य कलाकार हैं ।
फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज होगा ।

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *