मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल, विधायक शर्मा को दिया ज्ञापन, निज निवास पर कराया मुंडन

मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल, विधायक शर्मा को दिया ज्ञापन, निज निवास पर कराया मुंडन
• कन्नीद
मुंडन कराते हुए म.प्र. सरकार और सहकारिता मंत्री के सहकारिता समिति लिखित आश्वासन के बाद हडताल को के अशोक सरकार के द्वारा कोई भी मांग स्वीकार
संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ म.प्र. के आव्हान पर प्रदेश व्यापी हड़ताल दिनांक 16-8-23 से लगातार चल रही हैं, जिसमें दिनांक 12-9-23 को समाप्त कर दिया गया था, लेकिन नहीं करने व आदेश जारी नहीं करने से कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 23-9-23 से पुनः प्रदेशव्यापी आंदोलन हडताल शुरू किया गया। जिसके तहत रविवार को पूरे म.प्र. में कर्मचारियों के द्वारा सीएम के नाम विधायक आशीष शर्मा के निवास पहुंच पे पर कर ज्ञापन व मुंडन संस्कार के कार्यक्रम करा गया। हमारी कन्नौद खातेगांव सतवास ब्रांच की संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा भी आज विधायक आशीष शर्मा के निवास पर पहुंचकर मुंडन व ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें संतोष जोशी, जगदीश शर्मा, मन्नू दादा जोशी, रमजान खान विनोद जोशी, विवेक तिवारी, अविनाश पुरोहित, रामचंद्र मीणा संतोष शर्मा, मंडावत, मुंडन कराने वाले अशोक जी व सेकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
