#bokaro #गोविंदपुर डी पंचायत में पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बोकारो जिला अंतर्गत
बेरमो के बोकारो थर्मल गोबिंदपुर “डी” पंचायत अंतर्गत बी प्लांट गेट के समक्ष पशु की स्वास्थ्य को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में स्थानीय मुखिया चंदना मिश्रा व चिकित्सक के द्वारा पशुओं को बीमारी से बचाब को लेकर कई सुझाव दिए गए तत्पश्चात पशुओं को साफ सुथरा जगहों में रखने व उसके इर्द गिर्द गंदगी ना हो इस चीज की भी जानकारी दी गई इस अवसर पर कई खटाल संचालक इस शिविर में उपस्थित थे