नेशनल लोक अदालत का आयोजन माननीय हाईकोर्ट की मंशानुरूप किया
गोहद न्यायालय परिषर मे आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन माननीय हाईकोर्ट की मंशानुरूप किया गया था जिसका समय शाम पाँच वजे तक रखा गया था लेकिन आज न्यायालय की मंशा को ठेंगा दिखाकर एस.वी.आई.वैंक अधिकारी समय से पहले ही छोडकर चले गऐ जिससे न्यायालय द्वारा वुलाऐ गऐ गांव गांव से आऐ ग्रामीण उपभोक्ताओं को वडी असुविधा का सामना करना पडा़ है । 1..वाईट……..वृजेन्द सिह यादव (एडवोकेट) 2.. मुंशी सिह यादव (एडवोकेट) 3..गिर्राज नीखरा (उपभोक्ता ) गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट