जीवन में खेलों का बड़ा महत्व महावीर सिंह सिसोदिया
जीवन में खेलों का बड़ा महत्व महावीर सिंह सिसोदिया
श्योपुर जिले के विरसावरकर, स्टेडियम मैं बालापुरा यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि जीवन में खेलों का अत्यंत महत्वपूर्ण महत्त्व है खेल से मस्तिक एवं शरीर दोनों ही स्वस्थ रहें रहते हैं मेरे द्वारा यदि कोई भी आवश्यकता पड़ती है है तो मैं आप लोगों के बीच उपस्थित रहूंगा एवं खेल के लिए जित ना भी अधिक से अधिक प्रयास हो सकते हैं सारे प्रयास मेरे द्वारा किए जाएंगे माननीय सांसद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर के अथक प्रयास से फुटबॉल हॉकी ग्राउंड के लिए प्रदेश शासन के द्वारा 50 50 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है इस अवसर पर जिला महामंत्री शशांत भूषण जुगनू सिकरवार युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोनी सौरव भार्गव कपिल गुप्ता राजेश योगी मुस्तफा दाऊदी कुलदीप सिसोदिया सचिन परमार मुस्तकीम खान सखावत खान आदि उपस्थित थे
जमुना प्रसाद उपाध्याय श्योपुर से
विधायक जी ने बड़ोदा मे महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर भजनो का आनंद लिया विधायक जी भी भक्तों के साथ खूब जमकर नाचे और उसके बाद उन्होंने भजन भी सुनाया विधायक जी धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर भक्ति में रम जाते हे और भक्तों के साथ जमकर नाचते हैं कई बार यात्रा के दौरान भी धार्मिक आयोजन हो विजय यात्रा होती उसमें खूब जमकर वह नाचते हैं वह हर धर्म के कार्यक्रमों में पहुंचते हैं आज महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक जी ने सभी का मन मोह लिया
