#ajmer #विधायक अनीता भदेल के समर्थन में धोबी समाज एकजुट
धोबी महासंघ अजमेर की ओर से महासंघ के अध्यक्ष पूनम चंद बारिया की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक बुलाई गई ।
जिसमे धोबी समाज के अलग अलग सभी धड़ों के मुख्य पदाधिकारियो ने इस बैठक में भाग लिया अचानक बैठक बुलाने के संदर्भ में पूनम चंद बारिया ने पदाधिकारियों को अवगत कराया विगत दो दिन पहले समाचार पत्र में समाज के एक धड़े के पदाधिकारी ने राजनीतिक द्वेषता के कारण विधायक अनिता भदेल के बारे में जहर उगलते हुए उनको टिकट ना दिया जावे ऐसा गलत और झूठा संदेश समाज की ओर से जारी किया गया
जिसका अजमेर धोबी समाज खंडन करता है साथ ही ऐसी लोकप्रिय
विधायक को ही पार्टी यदि टिकट देगी तो निश्चित रूप से अजमेर शहर के धोबी समाज को तन मन धन से बहुत प्रसन्नता होगी।
धोबी महासंघ की ओर से समाचार पत्र की खबर का घोर विरोध दर्ज करवाते हुए इस खबर का खंडन करते हैं।