सधधारा नौघाई बाले गुरु जी भोपाल पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की

आज 10/9/2023 को आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गारंटी से प्रभावित होकर गंजबासोदा विधानसभा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महाराज सधधारा नौघाई बाले गुरु जी भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी दिल्ली के विधायक बी एस जून साहब के सक्षम आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरे बिदिशा जिले में मजबूत करने का वचन दिया जिसमें प्रमुख रूप से पार्टी ज्वाइन करने में योगदान प्रदेश संयुक्त सचिव यूथ विंग गोविंद रघुवंशी जी जिला संयुक्त सचिव अब्दुल अजीम विदिशा गंज बासौदा एजुकेशन विंग के जिला उपाध्यक्ष राम कुशवाहा जी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष अमीर मंसूरी जी सक्रिय सदस्य अमन सिंह सूर्यवंशी भिदवासन बालों के नेत्र में