खेतको पुल के समीप चार चक्का वाहन के धक्के से वृद्ध व्यक्ति घायल

0

बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

खेतको पुल के समीप चार चक्का वाहन के धक्के से वृद्ध व्यक्ति घायल

कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर किया गया रेफर

https://youtu.be/vzGPtPxG6f8

झारखंड बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पुल के समीप शुक्रवार की देर रात लगभग 9 बजे कोलकाता स्वीट्स नामक दुकान के पास सड़क पर पैदल जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध मुनीलाल गोप को क्विड गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल झिरकी यादव टोला निवासी मुनीलाल गोप को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ विपिन कुमार राय ने मुनीलाल गोप का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो चास के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना को लेकर खेतको निवासी व नातिन सूरज यादव ने बताया कि कुछ महीने पूर्व उनकी पिता की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से नाना मुनीलाल गोप अक्सर हम लोगों से मिलने और हाल-चाल लेने के लिए हम लोगों के घर आते जाते रहते हैं। को इसी क्रम में झिरकी से नाना मुनीलाल गोप को अन्य वाहन के माध्यम से खेतको पुल पहुंचे थे। यहां से वह पैदल खेतको दाँतु मुख्य बाईपास मार्ग से हम लोगों के घर पैदल आ रहे थे। इसी क्रम ब्लू रंग कि क्विड गाड़ी ने विपरीत दिशा से लौटने के क्रम में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कथारा पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्विड गाड़ी को जप्त करते हुए जांच पड़ताल कर रही हैं। वहीं खेतको पूल वह समिप में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में काफी खौफ है स्थानीय लोगों का मानना है कि दुर्घटनाएं होने के मुख्य कारण चालकों द्वारा नशे की हालत में काफी तेज गति से वाहन चलाना, मुख्य मार्ग में ब्रेकर नहीं होना पुल में बिजली नहीं रहने के कारण ही इस तरह के दुर्घटनाएं हो रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि से लगातार पुल में दुर्घटनाएं हो रही है
बता दूं कि मंगलवार की देर रात्रि को भी पुल पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *