#jharkhand #चाटुगड़ा में ग्रामीणो ने बैठक कर जेबीकेएसएस समिति का किया गठन

0

बोकारो जिला अंतर्गत मायापुर पंचायत के चाटुगड़ा में रविवार को आनन्द कुमार दसौंधी उर्फ अनुप कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित की गई पंचायत की विकास, लोगों की आर्थिक मजबूती , रोजगार, सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसके बाद झारखंड में उभरते आन्दोलनकारी नेता जयराम महतो को समर्थन देने का निर्णय लेते हुए सभी के सहमति से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें बैठक का अध्यक्षता कर रहे आनन्द कुमार दसौंधी उर्फ अनुप कुमार एवं उपस्थित पुर्व मुखिया विजय कुमार वास्के समाजसेवी सुरज करमाली सहित लोगों ने बताया कि झारखण्ड में मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के लोगो को सिर्फ बरगलाने, ठगने का काम कर रही है कहा की हेमंत सोरेन के द्वारा लाई गई नियोजन नीति 60 -40 किसी भी एंगल से झारखंडवासियों के हित में नहीं है कहा की अभी तक स्थानीय नीति नहीं बनाई गई है कहा कि राज्य में खोरठा संथाली को छोड़कर मगही भोजपुरी भाषाओं को प्राथमिकता दी जा रही है जिसका हम झारखंडी पुरजोर विरोध करते हैं साथ ही कहा की नियोजन नीति 60-40 किसी भी कीमत पर हम झारखंडी नहीं मानेंगे बताया कि आंदोलनकारी नेता जयराम महतो झारखंड के एवं झारखंडवासियों की हित में लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए उनका समर्थन करते हुए समिति का गठन किया गया है
मौके पर पवन मुर्मू, रामेश्वर पांडेय, नकुल राम महतो, मुकेश गंझू ,करमू महतो, रामदेव गंझू , जितेन्द्र दसौंधी, विकास यादव सहित कई मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *