प्रशासन विनास नपरिक्षेत्र कार्यालय वन
-प्रशासन विनास नपरिक्षेत्र कार्यालय वन
कन्नौद (क्षे.)
| देवास । कन्नौद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौद सब रेंज में गुरुवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे पीपल्दा मार्ग स्थित आडा गोया के समीप महिंद्रा की पिकअप वाहन सागवान की अवैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए वन कर्मचारियों ने उसे रोका, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उक्त वाहन में अवैध रूप से सागवान की लकड़िया ले जायी जा रही थी, लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया गया। उधर इस संबंध में एसडीओ वन एस एल यादव से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है में अभी छुट्टी पर हूं। प्रभारी डिप्टी रेंजर हरिओम यादव से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि विभाग को जानकारी मिली थी, वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा भी था, लेकिन पिकअप वाहन में सिर्फ पत्ते भरे हुए थे, सागवान की लड़कियां उसमें नहीं थी। मामला रफत दफा करने जैसी कोई बात नहीं है।
