कन्नौद पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ही, चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को किया गिरफ्तार |

0

कन्नौद पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ही, चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को किया गिरफ्तार

| देवास । कन्नौद । कन्नौद पुलिस ने नगर तथा आसपास क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों को लेकर चोरों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर 5 लाख का मश्रुका जप्त किया। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कुसमनिया स्कूल, दुकान, बहिरावद क्षेत्र के गोदाम, नगर कन्नौद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को | अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश भूरिया व एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने | घेराबंदी कर कुसमनिया के राजेश पिक्चर नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, रिमांड मिलने के बाद आरोपी राजेश से पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। इस आधार पर पुलिस ने खातेगांव के शातिर अपराधी अजय उर्फ कालू पिता केसर सिंह को उसके निवास स्थान राजोर से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की, इस चोरी की मोटरसाइकिल से ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिलने पर आरोपी रामविलास पिता कैलाश सतवास रोड निवासी कन्नौद, रूपेश उर्फ चिन्ना पिता नारायण निवासी चंद्रकेशर बांध को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया, इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने कन्नौद के दो कबाड़ियों अरशद उर्फ गोलू पिता अफजल तथा जाकिर पिता नजीर शेख से चोरी के समान को जप्त कर गिरफ्तार किया, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, रिमांड मिलने के बाद पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदा गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *