#झारखण्ड #धसान नदी के टापू पर 12 घंटे से फंसे अर्द्ध विक्षिप्त युवक को रेस्क्यू कर निकाला

0

तपोभूमि झारखण्ड धाम के समीप धसान नदी के टापू नुमा पत्थरों पर फंसे अर्द्ध विक्षिप्त युवक को थाना लहचूरा पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हबीब पुत्र रहीम खान उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नैपुरा, थाना महोबकण्ठ जिला महोबा नदी के बीच पत्थर के टापू पर फंस गया। सुबह चरवाहों द्वारा घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान गुढ़ा चन्द्रभानसिंह परमार ने थाना लहचूरा पुलिस के अलावा प्रशासन को मामले से अवगत कराया। सूचना पर 112 के साथ थाना लहचूरा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू प्रारंभ किया। गोताखोर जयपाल निवासी नगारा घाट व सीताराम यादव निवासी गुढ़ा ने नाव को नदी की तेज धार में करीब 500 मीटर चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद धार में फंसे व्यक्ति को सकुशल निकाल लाने में सफलता हासिल की। पुलिस ने पूछताछ कर उक्त युवक को गुढ़ा निवासी उसके मामा के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी लहचूरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में पहुंची रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र पटेल, क्षत्रपाल सिंह चौहान, शरद कुमार, धर्मेंद्र पाण्डेय, दीनदयाल, हरीराम का ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू की सफलता हेतु आभार जताया। थाना प्रभारी लहचूरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान द्वारा रेस्क्यू में गोताखोर जयपाल व सीताराम को इस साहसिक कार्य हेतु सम्मानित करने के लिए थाना पर आमंत्रित किया। मौके पर सहयोग में ग्राम प्रधान चन्द्रभानसिंह परमार, जहूर खान, नजीर खान, प्रशांत ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह, मनोज साहू, संतराम अहिरवार, मिथलेश,हरलाल, प्रमोद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *