दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का आज पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का आज पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा अधिवक्ताओं का एक ही मांग है कि जब तक सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह का जौनपुर जनपद से ट्रांसफर या निलंबन नहीं कर दिया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया जाएगा आज दिन भर अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के कारण वादाकारी दिनभर सड़क पर टहलते रहे कचहरी के चक्कर लगाते रहे वादाकारी सुबह अपने मुकदमे के निस्तारण के लिए जिला के कचहरी आते हैं वापस चले आते हैं और पांचवें दिन भी वे खाली हाथ लौट रहे हैं ऐसे में वादा कारिर्यों का धन और समय दोनों नुकसान हो रहा है इधर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का एक समूह जिलाधिकारी जौनपुर की कक्षा में पहुंचकर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वाले राजकुमार यादव ज्वाइट मंत्री अधिवक्ता संघ जौनपुर अरविंदकुमार सिंह अधिवक्ताशुभम शुभमश्रीवास्तव सह मंत्री राहुल त्रिवेदी अधिवक्ता संदीप यादव अधिवक्ता अश्वनी मिश्रा अधिवक्ता और साथ में तमाम अधिवक्ता करने जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को ज्ञापन दिया साथ में मांग भी किया कि यदि शासन प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट का जब तक निलंबन या जनपद जौनपुर से स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक अधिवक्ता किसी भी न्यायालय में कार्य को करने नहीं जाएंगे हमारे सैकड़ो साथी धरने पर बैठे हुए हैं यदि सरकार संज्ञान में लेती है नहीं लेती है तो अगला का कदम हाईवे जाम किया जाएगा पूर्वांचल के जितने भी जिला अधिवक्ता अध्यक्ष हैं उनकी तरफ से सर्व सम्मति यह बात कही गई