प्रखंड कार्यालय में बेरमो में विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कि बैठक।
बोकारो जिला अंतर्गत प्रखंड कार्यालय बेरमो में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने विधायक कक्ष का किया उद्घाटन किया साथ ही प्रखंड कार्यालय में परिचात्मक बैठक की इस दौरान विधायक ने जनता दरबार लगाकर वहां मौजूद सभी लोगों की समस्या सुनी। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि एक नियमावली के तहत जो योजनाएं चल रही उसका एक माप दंड के तहत एक प्राकलन तैयार किया है। की हर महीने हमलोग प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और उसमें सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पंचायत व जनप्रतिनिधि सभी मिलकर हम सभी समस्या का समाधान कर सकते हैं। उसको तत्काल करने की कोसीस की जायेगी। इसके लिए हमलोगों ने अगले महीने की 26 मई की तिथि बैठक के लिए तय किया गया है। और बैठक के तहत हमलोग जितना ज्यादा समस्या का समाधान कर पाए बैठक में सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में जो बात हुई है। वो प्रधानमंत्री आवास 2014 तक मिलते आया है। और अभी बीएंडके एरिया में नगर को 11 एनओसी दिया है। और बाकी सभी एरिया एनओसी क्यू नहीं दे रहा है। जब सरकार की ही योजना है और सरकार के ही लोग इसे रोक रहे है। बिना लिखित आदेश पर रोक रहे हैं। सीसीएल के पधाधिकारी रोक रहे हैं। मैं समझता हूं ये दुर्भाग्यपूर्ण है। हमलोगों ने यह निर्णय लिया है। की प्रधानमंत्री आवास योजना की जब अगली सर्वे होगी तो ज्यादा से ज्यादा हमलोग तीन एरिया में जाने वाले लोग और चौथा डीवीसी चार एरिया में हमलोग प्रधानमंत्री आवास योजना संख्या को कैसे बढ़ा सके उस पर हमलोग काम करेंगे। साथ ही कहा कि अगर इस तरह हम मिल जुल कर काम करेंगे तो आने वाले चुनाव में सरकार को सफलता जरूर मिलेगी मौके पर बेरमो वीडियो मधु कुमारी सहित पंचायत के कई मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।