माननीय सांसद निधि द्वारा प्रदत अग्निशमन विशेषता युक्त पानी टैंकरों का किया गया वितरण
श्योपुर
माननीय सांसद निधि द्वारा प्रदत अग्निशमन विशेषता युक्त पानी टैंकरों का किया गया वितरण
श्योपुर, केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय लोकप्रिय सांसद माननीय श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर द्वारा अपनी सांसद निधि से 33 ग्राम पंचायतों में जल परिवहन के लिए भेजे गए जल टैंकरों का वितरण आज श्री हजारेश्वर मेला रंगमंच उद्यान में किया गया गर्मियों के मौसम में खेत खलियान में आग लगने की निरंतर घटनाओं को देखते हुए माननीय सांसद जी के निर्देश पर एमपी एग्रो द्वारा उक्त जल टैंकरों को अग्निशामक क्षमता से युक्त बनाया है जिससे कभी भी आग लगने की स्थिति में जल टैंकर फायर ब्रिगेड वान की तरह आग को बुझाने का कार्य भी करेगा अतः इनकी रखरखाव का दायित्व संबंधित पंचायतों का होगा ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में इनका सही उपयोग हो सके नियत समय पर मेला ग्राउंड पहुंचकर सरपंच गणों को ट्रैक्टरों का वितरण किया गया जोकि आगामी दिनों में वैवाहिक मांगलिक आयोजनों में ग्राम वासियों को पेयजल की असुविधा का सामना ना करना पड़े और आवश्यकता पड़ने पर आग बुझाने में काम आएंगे, इस अवसर पर पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय वर्गी कैलाश नारायण गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट कार्य समिति के सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया राम लखन नापा खेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष रेणु गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
श्योपुर, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट