कुसमानिया-आज से पंचायत में ऑनलाइन होने लगे लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म

आज ग्राम पंचायत कुसमानिया में लाडली लक्ष्मी योजना के फार्म ऑनलाइन होने लगे लेकिन थोड़ी सरवर की समस्या आ रही है कर्मचारी महेंद्र चंद्रवंशी शिक्षक एवं सुमेर सिंह सर एवं विजय कुमार सांख ले जी सेक्टर प्रभारी द्वारा अच्छे से कार्य चल रहा है पंचायत में कोई परेशानी नहीं है सभी लोग टाइम से आकर देर रात तक फार्म ऑनलाइन कर रहे हैं वहां पर लाडली लक्ष्मी बहनों ने मुख्यमंत्री का आभार माना है और बहनों में खुशी देखने को मिली है संवाददाता गणेश जयसवाल की रिपोर्ट