दमोह-भगवती मानव कल्याण संगठन का थाना परिसर में कल रात्रि से अभी तक धरना चालू

भगवती मानव कल्याण संगठन का थाना परिसर में कल रात्रि से अभी तक धरना चालू
दमोह कल शाम को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता हरिराम राय के साथ हुई मारपीट में एफआईआर के बाद राजा राय का नाम एफआईआर में जुड़वाने के लिए कल रात्रि से संगठन के कार्यकर्ता महिलाए कोतवाली परिसर में अभी तक बैठे है ओर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है