अव्यवस्थाओ के चलते नवीन वसस्टेन्ड वना सब्जी मंडी

गोहद नगर मे वने लाखो रू की लागत से नवीन वसस्टेन्ड सब्जी ,चाट के ठेलो के कारण इस समय अव्यवस्थाओ के कारण दुर्गति का शिकार हो रहा है जिससे मौहल्ले वालो को असुविधा का सामना करना पड रहा है वही सब्जी के कारण पशुओ का जमावडा रहता है जिनके आपस मे झगडने से आम लोग भी चोटिल हो रहे है वही वसस्टेन्ड का अस्तित्व समाप्त होकर सब्जी मंडी प्रतीत होती है इसी कारण यात्री वसे भी मुख्य मार्ग पर ही खडी हो रही है । यात्रियों को वी आने जाने में काफ़ी मसकक्त करनी पड़ती है १:- वाईट……..( मौहल्ले वाले ) २:-वाईट …..लाखनसिंह ( पार्षद ) । गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट