गुर्जर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले थानाधिकारी वाले मामले मे आया नया मोड

गोहद थाना परिषर मे निजी कार्य से वैठे एडवोकेट सुरेश गुर्जर के सामने गुर्जर समाज के खिलाफ गलत टिप्पडी करने वाले थानाप्रभारी के खिलाफ समाज ने मोर्चा खोल दिया है पूरे संगठन ने सामूहिक रूप से एस.डी.ओ.पी.सौरभ कुमार को लिखित शिकायती ज्ञापन दिया गया जिसकी जांच अभी पुलिस अधिकारी कर ही रहे थे कि थानाप्रभारी समर्थक गुर्जर समाज और व्राम्हण समाज के लोगो ने थानाप्रभारी राजकुमार शर्मा की कार्यशैली को सही वताकर समर्थन मे ज्ञापन देकर मामले मे नया मोड ला दिया है अब देखना यह है कि आगे प्रशासन क्या करता है । १:- वाईट….सुरेश गुर्जर एडवोकेट (शिकायतकर्ता )गब्बर सिह गुर्जर एडवोकेट (शिकायतकर्ता अध्यक्ष गुर्जर समाज )। २:- लाखन सिह ( वार्ड पार्षद समर्थक ) ३ :- रामअख्तयार गुर्जर ( सरपंच समर्थक ) ४ :- कौशल भटेले ( समर्थक ) गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट