सागर =जब भोलेनाथ की निकली बारात
बडे ही धूमधाम से गाजे बाजो के साथ . = तो नाच उठे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत =
निकली महादेव जी की बरात आज सुरखी विधानसभा छेत्र के जनपद पंचायात जैसी नगर में 45 वर्षो से चला आरहा मह शिवरात्री के पुनीत पावन पर्व पर शिव जी की बारात बेड़े ही अनद उत्साह से निकाली – गई ‘ यह बारात बडे महादेव मंदिर से नगर
भिड़ .मड़ करते हुए हिमाचंल टोरी पुहची जाहा पर माता पार्वती मंदिर पुहंचते ही पूजा अर्चना हुई भोले नाथ की फूल माल के साथ बारात का भव्य स्वागत किया ॥ इस मधुर बेला पर बाराती बन कर आए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिह राजपूत एवं समस्त नगर बासी ग्राम बासी भी बारात मे सामील हुए और हजारो की संख्या में भक्तगण मोजुद रहे . =
चाणक्य न्यूज इंडिया
चन्द भान यादव की रिपोर्ट