प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी महिला ने अपने पति को उतारा मौत के घाट
प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी महिला ने अपने पति को उतारा मौत के घाट सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात महिला पूनम जाट तथा बानसूर निवासी राम प्रताप सीआरपीएफ में है तैनात प्रेमिका दिल्ली सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है महिला तथा आरोपी रामप्रताप गुर्जर का कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक संजय जाट निवासी नरेना चौथ खोह डीग का रहने वाला था। आरोपी प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन के जरिए दिल्ली बुलाया और कहा कि मेरा पति मुझसे मारपीट करता है इसे समझा कर जो उसे दौरान प्रेमी बानसूर में छुट्टी पर आया हुआ था उसे दौरान वह दिल्ली गया और दिल्ली पहुंचने के पश्चात 31 जुलाई को देर सई को प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात आरोपी प्रेमी शव को लेकर बानसूर पहुंचा बानसूर पहुंचने के पश्चात कस्बे के अपने मकान स्थित आसपास के खाली प्लॉट में दफना दिया। मृतक संजय जाट के परिजनों ने इसकी गुमसुदी की सुचना खोह थाने पुलिस को दी पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन की जहां मृतक की पत्नी पूनम देवी से पूछताछ करने के पश्चात पूरे मामले की जानकारी मिली पुलिस ने 4 अगस्त रात्रि को करीबन 2:00 बजे आरोपी रामप्रताप के घर महताला पहुंचकर आरोपी प्रेमी को हिरासत से लेकर खोह थाने ले गई और पूछताछ में आरोपी ने घटना को कबूल किया और सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।