चास थाना क्षेत्र में दो एवं चंदनक्यारी थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त
चास थाना क्षेत्र में दो एवं चंदनक्यारी थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त
बोकारो जिला अंतर्गत चास(मुo) थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई जिसमे दो अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर को पानी टंकी मोड़ ( काला पत्थर) के पास से जप्त कर चास(मुo) थाना को सुपूर्द कर उनके विरुद्ध चास (मुo) थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।जिसका थाना कांड संख्या 101/23, दिनांक 30.05.2023 है।उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार , थाना प्रभारी चास (मुo),एवम पुलिस बल मोजूद थे।
चंदनकियारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की गई जिसमे एक अवैध रूप से बालु लदा एक ट्रैक्टर को झाबरा चौक मुख्य पथ पर जप्त कर चंदनकियरी थाना को सुपुर्द करते हुऐ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसका थाना कांड संख्या 137/23, दिनांक 30.05.2023 है।उक्त अभियान मे खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार बोकारो, थाना प्रभारी मुकेश कुमार एवम पुलिस बल मोजूद थे।