एटा 2 लाख नगदी एवं बाइक बुलेट की मांग पूरी न होने पर दूल्हा भागा बरात वापस लौटी
कुमार भूपेन्द्र
ब्यूरो चीफ
जलेसर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जीवी नरहोली में अलीगढ़ से आई बारात दूल्हे की मांग पूरी ना होने पर दूल्हा सेहरा फेंक कर भागा बराती भी पुलिस के संरक्षण में वापस लौटे दुल्हन देखती रही निकाह के लिए दुल्हन के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
घटनाक्रम के अनुसार गांव नरहोली निवासी रहीसुद्दीन पुत्र अललीथा ने कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी नसीम बानो की शादी इरशाद अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी एमएस पेट्रोल पंप के पास 30 फुटा रोड अलीगढ़ के साथ की थी जिसमें शादी तय करने के वक्त लड़के वाले के घर पर 3 लाख नगदी एवं सोने की जंजीर अंगूठी घरेलू सामान डलवा कर आए थे वही शादी के वक्त बाइक देने की बात रह गई थी बाइक के नाम पर स्प्लेंडर बाइक लड़के के नाम पर खरीदी थी लेकिन लड़के के द्वारा बुलेट बाइक के साथ-साथ ₹2 लाख रुपया अन्य की मांग की गई ना जाने पर दूल्हा इरशाद शेहरा फेंक कर भाग गया