जरारूधाम मगरोन में श्री शिव महापुराण एवं मेले का आयोजन (मगरोन)दमोह दमोह जिले प्रसिद्ध शिव क्षेत्र जरारूधाम मगरोन में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक बर्ष पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता है इस बसंत पंचमी के अवसर पर,सार्वजनिक रूप से श्री शिव महापुराण का संगीत मय होने जा है पं,राकेश दुबे जी महाराज के श्री मुख से शिव महिमा की कथा की धारा प्रवाहित होगी पुराण बैठकी 12/02/24 से 18/02/24तक एवं हवन प्रसाद 19/02/24 एवं मेले का आयोजन 13/2/24 से 17/02/24 तक सम्पन्न होना है जिसक जानकारी श्रीमान कलेक्टर महोदय,दमोह श्रीमान कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ, श्रीमान थानाप्रभारी मगरोन एवं श्रीमान सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत हरदुआ जामसा को लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से मेला में व्यवस्था दिलाये जाने हेतु दिया गया है जिसमें पुलिस व्यवस्था,लाईट व्यवस्था,बाहन व्यवस्था, एवं मेले से सम्बन्धित व्यवस्थो का निवेदन किया है मेले का आयोजन एवं शिव महापुराण का आयोजन जरारूधाम के श्री संतदास जी महाराज के सानिध्य में सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है