#shoepur#अपने साहि अंदाज से निकले ठाकुर जी दर्शनों को उमडा श्रद्धालुओं का, जान सैलाब

0

श्योपुर
जिल में, अपनी पौराणिक मान्यताओ वह धार्मिकता के अनुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर आयोजित शिवनगरी के विशाल डोल मेले में नागरिकों तथा ग्रामीणों की व्यापक उपस्थित के बीच एक लघु कुंभ की तरह विराट स्वरूप धारण करते हुए अपनी भव्यता के अगले पिछले कीर्ति मान को ध्वस्त करने का संकेत देते हुए धर्म के प्रति , आस्था का परिचय दिया जनसेलाब के बीच भक्तजन गणमान्य नागरिकों सहित आसपास के वनांचल ग्रामीण अंचल तथा दूर दराज से आए ग्रामीणों की आस्था में भागीदारी के बीच विमान एकादशी का चल समारोह वाद्य वृंदों और गाजे बाजे से गूंजायमान वातावरण में अपने गंतव्य स्थान बंजारा डैम की ओर अग्रसर हुआ इस विशाल जल समारोह में जहां हजारों लोगों ने सड़कों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं चल समारोह में शामिल विभिन्न देवालयों के विमान में विराजमान देव प्रतिमाओं के दर्शन करने तथा तथा चल समारोह में शामिल कलाकारों का प्रदर्शन देखने के लिए सुभाष चौराहे से पुल दरवाजे तक के मार्ग पर अपारजन सेलाब सड़कों से लेकर घरों के झरोखो तथा छतो तक पर उमडा नजर आया जल झूलनी एकादशी के पर्व श्योपुर जिले के अलावा बडौदा पंडोला मानपुर ढोढर विजयपुर वीरपुर श्यामपुर कराहल सहित जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल झूलनी एकादशी पर भगवान ने जलविहार किया में श्योपुर शहर में49 देव विमान जलविहार को निकले शोभा यात्रा में 400 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे और साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *