कुछ इस अंदाज में मिले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी, फिर हुई द्विपक्षीय बैठक
कुछ इस अंदाज में मिले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी, फिर हुई द्विपक्षीय बैठक,,,,,,,,,,,,,,,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों की गर्माहट जी-20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर एक बार फिर दिखी. बाइडेन शुकवार (8 सितंबर) की शाम सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. इसके बाद उनके और पीएम मोदी के बीच अहम द्विपक्षीय बैठक हुई.
दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर जो बाइडेन पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. बाइडेन जैसे ही प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और गाड़ी से उतरे, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया.
कुछ इस अंदाज में मिले बाइडेन और पीएम मोदी
इसके बाद जब दोनों नेता चहलकदमी करते हुए जब आगे बढ़े तो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर एक हाथ रखते हुए फिर दूसरा हाथ मिलाया और आपस में बात करते हुए दिखे. इस दौरान दोनों मुस्कराते हुए काफी खुश नजर आए. इसके बाद जो बाइडेन के साथ आए डेलिगेशन के सदस्यों से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया और फिर भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई