Maharashtra के Kolhapur की नदी में फंसे युवक ने मौत को दी मात
महाराष्ट्र(Maharashtra) के कोल्हापुर(Kolhapur) से एक ऐसी घटना सामने आयी है, जो डराने वाली तो है, लेकिन जिस तरह से उस घटना का नतीजा सकारात्मक रहा वो कहीं ना कहीं गौरवान्वित करने वाला भी है। ये तस्वीरें कोल्हापुर(Kolhapur) के वारणा नदी (Warna river) की हैं। एक शख्स बीती रात इस नदी का खुबसूरत नज़ारा देखने के लिए निकला, लेकिन फिर जो हुआ उसके बाद इस शख्स के होश उड़ गये।