उमरिया शिकारी के बिछाए करंट के जाल में फंसकर युवक की मौत

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगी गांव ददरौड़ी में आज शिकारी ने वन्य जीव मारने की वारदात को अंजाम दिया है, शिकारी के द्वारा वन्य जीवों के शिकार के लिए बिजली के तार का करंट जाल फैलाया गया था जिसमें फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है घटना बुधवार की दरमियानी रात की है जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमा से लगे गांव ददरौड़ी निवासी युवक शिवकुमार यादव पिता लल्ला यादव उम्र 28 वर्ष घर के बाहर भैंस बंधी थी कोई उसका गेरमा काट कर फेंक दिया तो वह भैंस नदी की ओर चली गई। शिवकुमार को लगा मेरी भैंस कहां चली गई रात में बाहर नदी की ओर अपनी भैंस को ढूंढने जा रहा था तभी जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट के जाल में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है,
इस घटना में उसी करंट में फंसकर उसकी भैंस की भी मौत हुई है, घटना की जानकारी के बाद भरौली पुलिस चौकी की टीम मौके पर पंहुची और आगे की कार्यवाही जारी है।