देवास-अयोध्या दौड़ यात्रा पूरी कर देवास पहुंचे योग गुरु श्री बैरागी ने खेड़ापति सरकार की पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन किया

1 अप्रैल को पहुंचे देवास खेड़ापति सरकार की पूजा अर्चना कर जय जय श्री राम का किया जय घोष
अयोध्या तक दौड़कर पहुंचाया युवाओं में योग का संदेश
योगगुरु बैरागी रोजाना दौड़े 50 किमी दौड़कर अयोध्या यात्रा की पूरी
देवास। दिव्य योग संस्था के प्रमुख योगगुरु राजेश बैरागी देश के युवाओं को योग का संदेश देने एवं देवास में आरोग्य केन्द्र स्थापना की कामना के लिए दौैड़कर अयोध्या पहुंचे। उनकी दौड़ लोगों के लिए है, जिसके माध्यम से वे योग की ओर ध्यान आकर्षित करवा रहे हैं। 9 मार्च को देवास से यात्रा शुरू हुई थी प्रतिदिन 50 किलोमीटर दौड़ कर भोपाल रायसेन विदिशा छतरपुर खजुराहो डुमरा चौराहा रायबरेली होते हुए रामनवमी पर अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या 22 दिन की दौड़ यात्रा पूरी कर 1 अप्रैल को देवास पहुंचे जहां धर्म प्रेमियों के साथ खेड़ापति सरकार की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया व सुख शांति की कामना की गई। इस अवसर पर धर्म प्रेमियों मदनसिंह धाकड़,डॉ कमल नागर,विवेकजी,धर्मेंद्र कुमावत,लोकेश विजयवर्गीय, आलोक पायलट,मजेंद्र बंसल मारुजी ने बैरागीजी का पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जय जय श्री राम का जयघोष किया गया। बैरागीजी ने कहा जहां भी रुकते थे प्रतिदिन योग एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। उनका कहना है कि इस दौड़ के माध्यम से युवाओं और विश्व को संदेश देना था कि योग केवल रोगों से मुक्ति और रोगों को दूर करने तक सीमित नहीं है, योग से अंतहीन सामर्थ्य प्राप्त होता है। योग क्रियाओं का प्रतिदिन अभ्यास करने से मनुष्य जटिलतम रोगों से भी मुक्ति पा सकता है।योगगुरु बैरागी शहर में निःशुल्क योग प्रशिक्षण देेने के लिए दिव्य योग संस्थान का संचालन करते हैं। शहर के कई लोग प्रतिदिन योग करने के लिए पहुंचते हैं। देवास में आरोग्य केन्द्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि देवास का नाम योग के लिए ऊंचाई तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि गत दिवस छिं वाले बाबा के दर्शन के लिए गए थे। वहीं से यह प्रेरणा मिली कि आरोग्य केन्द्र का कार्य रामजी कराएंगे। इसकी कामना के लिए देवास से अयोध्या तक दौड़कर जाने और रामलला के दर्शन करने का विचार किया था।अयोध्या महा दौड़ यात्रा के दौरान साधक अभिषेक जैन, संजय वर्मा, हरिओम शर्मा,बीएस मुछाल,पवन बैरागी, प्रदीप बैरागी मिथुन गुर्जर, डॉ. एमएस नागर, गजराज गलोदिया,ओंकार सिंह सेंधव, मोडसिंग धाकड़, डॉ.धर्मेंद्र कुमावत, जितेंद्र तिवारी आदि का इस पुण्यमयी दौड़ यात्रा में सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता गणेश जयसवाल की रिपोर्ट देवास