योग गुरु राजेश बैरागी ने दौड़ कावड़ यात्रा के दौरान बातचीत की

देवास | योग करके इंसान अपनी सभी कक्षाओं को तो दूर ही करता है। साथ ही एक नए जीवन की प्राप्ति भी होती है। हमारी सनातन संस्कृति जो अपनी विशेषज्ञता खोई हुई थी, वो योग के माध्यम से जाग रही है।
उक्त विचार योग गुरु राजेश बैरागी ने दौड़ कावड़ यात्रा के दौरान बातचीत की। दिव्य योग संस्थान देवास द्वारा रविवार को योगिक दौड़ कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत योग गुरु बैरागी द्वारा सुबह 6 बजे मां क्षिप्रा का पूजन-अर्चन कर जल तमाशा कावड़ को धारण किया गया और कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई। जो एबी रोड से विजयागंज मंडी रोड से दोपहर करीब 2 बजे 42 किमी की यात्रा कर ग्राम निकलन स्थित निश्कंलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करते हैं। यहां महादेव का मां क्षिप्रा के जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई और सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई। यात्रा का 50 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करने के साथ ही अल्पाहार का वितरण किया गया
