कृषि विज्ञान केंद्र एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के में योग दिवस मनाया

कृषि विज्ञान केंद्र एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया…
उक्त कार्यक्रम प्रकृति के बीच खुली हवाओं के मध्य कृषि विज्ञान केंद्र के बगीचे में आयोजित किया गया..
आज 21 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिको ने उपस्थित होकर एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी एवं कृषि वैज्ञानिकों ने मिलकर योग दिवस मनाया
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने योग दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि हमें सिर्फ 1 दिन ही योगा नहीं करना है बल्कि अपना जीवन ही योगी जीवन बनाना है एवं शारीरिक व्यायाम के साथ हमें मानसिक राजयोग की भी बहुत आवश्यकता है क्योंकि अधिकतर बीमारियां आज शरीरों में मानसिक तनाव के कारण उत्पन्न हो रही है जब हमारा मन शांत होगा एवं खुश होगा तनाव मुक्त होगा तो कई प्रकार की व्याधियों से हम छूट जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सन 1936 से ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा जनमानस के कल्याण के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान निशुल्क राजयोग से खिला रही है जो विश्व भर के 10,000 से भी अधिक सेवा केंद्रों एवं उपसेवाकेन्द्रो व बीके पाठशालाओं के द्वारा हर शहर व गाँव-गाँव में ब्रह्माकुमारी बहन भाइयो द्वारा संचालित है.
उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. जी.आर. अम्बावतिया जी ने भी बताया कि राजयोग भी शरीर के लिए एक साइंस की भांति कार्य करता है जिस प्रकार से हम साइंस के साधनों के द्वारा हमारे बाहरी कार्य को सरल एवं सहज रूप से सुचारू रूप से कर पाते हैं उसी प्रकार से योगा के द्वारा हम अपने शरीर को व्यायाम करके स्वस्थ रख सकते हैं एवं राजयोग के द्वारा हम अपने मन बुद्धि को तनाव मुक्त एवं खुश रख सकते हैं
उन्होंने योग से होने वाले शरीर के कई फायदे के बारे में सभी को जानकारी दी. एवं उन्होंने सभी को योग क्रियाओं से अवगत करवाया.
वही ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुबारक देते हुए कहा कि सभी बीमारियों से छूटने का सहज उपाय है राजयोग क्योंकि हमने देखा है कि मनुष्य की जिंदगी इतनी व्यस्त एवं तनावग्रस्त हो गई है कि वह न स्वयं के लिए समय ही नहीं निकाल पाता है और ना हीं अपने परिवार के लिए तो आज हमें चाहिए कि हम अपने एवं अपने परिवार के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें एवं उन्हें खुशी दे, तथा शरीर के लिए शारीरिक व्यायाम भी करें एवं राजयोग के अभ्यास द्वारा मानसिक तनाव को भी दूर करें.
उन्होंने कहा कि आप राजयोग सीखने के लिए ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आ सकते हैं जहां आप को नि:शुल्क राजयोग सिखलाया जाएगा.
ब्रह्माकुमारीज शिव वरदानी धाम हरायपुरा में प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास सभी भाई-बहन सुबह एवं शाम आकर करते हैं. जहां आप भी सादर आमंत्रित हैं.
फिर खुली हवाओं के मध्य एवं प्रकृति की सुंदरता को निहारते हुए ईश्वरीय याद के गीत चलाकर सभी को राजयोग का अभ्यास भी करवाया गया.
विशेष योगा टीचर भ्राता पराग जैन ने कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचकर सभी को योगा अभ्यास भी करवाया.
एवं कार्यक्रम के पश्चात सभी को फल वितरित किए गए.
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधीर धाकड़ जी ने माना.