संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ में योग शिविर का आयोजन

21जून ‘ अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रो. शेफाली प्रकाश के नेतृत्व में सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया साथ ही ‘योगा फॉर हेल्थ ‘ थीम पर कैंपस में विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस ने छात्रों और शिक्षकों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी और आध्यात्मिक, भावनात्मक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक कल्याण प्राप्त करने के लिए योग के महत्व और इसे अपनी जीवनशैली के हिस्से के रूप में अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर निबंध और क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रो. अविनाश कुमार ने कहा की योग धर्म, आस्था और अंधविश्वास से परे है। यह कल्याण और सौंदर्य का विज्ञान है जो तन, मन और आत्मा को जोड़ता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ जीवन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन रोजी सुष्मिता तिर्की और धन्यवाद ज्ञापन अभय सुकूट डुंगडुंग ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिस्टर कैसलिन जुलियट, डॉ समीर टोप्पो, जॉन बिनोद, अरिफुल हक, शशि शेखर, अमृत मिंज, सुबोध मिंज आदि उपस्थित थे।