जौनपुर बंद पैसेंजर ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए यस यूसीआई पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
जौनपुर
रिपोर्टर संजय सिंह विशेष संवाददाता जौनपुर
बंद पैसेंजर ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए यस यूसीआई पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
बता दें कि यस जेबी पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन जो कि वाराणसी से चलकर जौनपुर होते हुए सुल्तानपुर जाती थी. वह पुनः सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी जाती थी। जिसका परिचालन रेलवे ने काफी लंबे समय से बंद कर दिया है. यह दोनों ट्रेनें क्षेत्र वासियों के लिए यातायात का सुगम साधन थी..! दोनों ट्रेनों के बंद हो जाने से क्षेत्रवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर आज यस यू सी आई पार्टी ने जौनपुर जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों जैसे हरपालगंज श्री कृष्णा नगर व जफराबाद पर धरना प्रदर्शन किया. व रेल अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन सौंपा..