प्रदेश में अपनी ताकत दिखायेगा यादव समाज, ललिता यादव
छतरपुर// छतरपुर जिले में पूर्व मंत्री ललिता यादव के नेतृत्व में यादव महासभा की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। तथा यादवों को एकजुट रहने की अपील की।यादव महासभा बैठक में मुख्य रूप से यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्होंने यादव महासभा की बैठक में यादव समाज के द्वारा पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव के पुत्र मोनू यादव को यादव समाज का संभागी अध्यक्ष बनने के अवसर पर यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की पिछली बार ललिता यादव की टिकट छतरपुर से काटकर बड़ा मलहरा कर दी थी यदी इस बार बीजेपी ने उनकी टिकट छतरपुर से काटी तो यादव समाज उनके लिए प्रदेश भर में संघर्ष करेंगे साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश में यादव समाज को कम से कम 25 टिकट चाहिए की बात सभा में विशेष रूप से रखी तथा सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की बात की
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए संभाग हेड चक्रेश मिश्रा