रेसलर्स VS बृजभूषण विवाद:दिल्ली पुलिस की जांच पूरी, POCSO एक्ट की धारा हटाने के आसार, सोनीपत में किसान नेता चढ़ूनी की महापंचायत

रेसलर्स व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के बीच चल रहे विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जिसमें बृजभूषण पर लगे आरोपों को खारिज किया गया है। यह भी पता चला है कि इस रिपोर्ट के बाद बृजभूषण पर लगा POCSO एक्ट की धारा भी हटाई जा सकती है। हालांकि दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि जांच और उसके तथ्यों को लेकर अभी कोई कमेंट नहीं किया जा सकता।
वहीं पहलवानों के हक में आज सोनीपत के मुंडलाना गांव में सर्व समाज की पंचायत हो रही है। जिसकी अगुआई भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे हैं। इसमें पहलवानों के अलावा पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के आने की भी संभावना है। कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र में हुई खाप महापंचायत में केंद्र को कार्रवाई के लिए 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
