राजगढ महाराणा प्रताप जयंती पर माल्यार्पण किया गया

राजगढ – स्थानीय महाराणा प्रताप वाटीका पर महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर मूर्ति का अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया जिसको संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श है सभी को उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। जिससे समाज भी उन्नति करेगा ।इस दौरान सनि सिसौदिया, राहुल सिंह चौहान,लखन बारोड, विक्की चौहान,मुकेश खिमोर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जिला मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी ।