बिजावर आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर की कार्यशाला

रवि बरसईयां चाणक्य न्यूज़ विजावर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व हार्टफूलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर की कार्यशाला जनपद कार्यालय बिजावर में संपन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से एसडीएम राकेश शुक्ला महोदय सीईओ अखिलेश उपाध्याय तहसीलदार इंद्र कुमार गौतम महोदय व जटाशंकर लोक न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जनपद पंचायत महिला एवं बाल समिति अध्यक्ष नितिन तिवारी परामर्शदाता कपिल खरे प्रदीप समाधि गजेंद्र सिंह परमार अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।इस योग एवं ध्यान के प्रथम दिन सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम सतत योग व रिलैक्सेशन के साथ ध्यान कराया गया ।द्वितीय दिवस में सूक्ष्म व्यायाम सफाई के साथ ध्यान कराया गया। तृतीय दिवस में सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम तथा प्रार्थना के साथ ध्यान कराया गया। यह योग एवं ध्यान का कार्यक्रम विभिन्न गांव में भी संचालित किया गया ।इस प्रशिक्षण को हार्टफुलनेस संस्थान से आए हुए प्रशिक्षक श्री दिलीप तिवारी जी व योग प्रशिक्षक श्री उमेश शुक्ला जी ने संपन्न कराया ।इसमें प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद के जनपद डीसी के नेतृत्व में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष शर्मा जी के निर्देशन में राहुल दुबे डीसी स्कूल आर्गेनाइजेशन यूनिसेफ के संयोजन में कार्य किया गया।