भा कि यू किसान के कार्यकर्ताओं ने इसौली बिजली घर पर डाले ताले
जलेसर विद्युत स्टेशन ईसोली पर चल रही विद्युत अव्यवस्था एवं समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रातः काल विद्युत स्टेशन पर तालाबंदी कर दी एवं नारेबाजी करने लगे विद्युत उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी के पहुंचने एवं किसानों को आश्वस्त किए जाने पर कार्यकर्ता माने एवं तालाबंदी धरना प्रदर्शन को खत्म कियाकिसान नेता करण ठाकुर का कहना था कि पिछले एक पखवाड़े से विद्युत व्यवस्था मृतप्राय हो चुकी है वही समस्याओं के समाधान पर विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं देते तमाम प्रयासों के बाद भी समस्या का समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की गई है उपखंड अधिकारी द्वारा 1 सप्ताह में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है जिसके चलते धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी समाप्त की गईइस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह कौशल ठाकुर मोहित ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह केसर सिंह भूपेंद्र पाल सिंह चेतन सिंह महावीर कुमार गगन ठाकुर सनाम सिंह गुलाब सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे