गोहद की आदर्श वाटिका मे आज क्रोग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया

गोहद की आदर्श वाटिका मे आज क्रोग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिह जिलाध्यक्ष मानसिह कुशवाह उपस्थित हुऐ वही गोविंद सिह द्वारा निशुल्क डाक्टर वी.एम.चैरेटिवल हास्पिटल का रिविन काटकर शुभारंभ किया ।
स्वर्गीय डॉ बी एम दिनकर की स्मृति में उनके परिवारीजनों द्वारा स्वर्गीय पिता के सपनो को साकार करने निशुल्क चैरिटेबल हास्पिटल खोलागया है डा धर्मवीर दिनकर द्वारा हास्पिटल लोगो को वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास है जहाँ दवाईयो को छोड अन्य परामर्श और परीक्षण निशुल्क दी जाऐगी यह तीस पलंग का हास्पिटल चौवीस घंटे लोगो की सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास है । इस हॉस्पिटल में 24घंटे डाक्टर की सुबिधाय रहेगी