महिला को घर से निकाला,कैसे होगा महिला सशक्तिकरण

0

खबर गाजीपुर के करंडा ब्लॉक के मैनपुर गांव का है जहां पर एक विवाहिता को उसके पति के साथ ही ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है जिसके बाद विवाहिता भूसा और उपला रखने वाले रूम में इसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही है यहां तक कि उसने इसके लिए अपने थाने पर भी शिकायत किया लेकिन पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसके बाद से विवाहिता पिछले 25 दिनों से भूसे वाले घर में रहने को मजबूर है इनका आरोप है कि उनके पति का अपने भाभी से अवैध संबंध है जिसके चलते उनके पति और परिवार के लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया है।
गाजीपुर के मैनपुर गांव में विवाहित सोनी जिसकी शादी 2019 में हुई थी और कुछ दिनों तक परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा वहीं पिछले साल सोनी अपने मायके चंदौली चली गई और फिर पिछले दिलों सास की मौत की जानकारी पर जब वह अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल के लोगों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया मामला थाने तक पहुंचा लेकिन इस दौरान सोनी को गांव के लोगों की पहल पर घर के बाहर भूसा और उपला रखने वाले मडई में किसी तरह रहने दिया गया जबकि पूरा परिवार एक साथ पक्के मकान में रहता है इतना ही नहीं उसे ससुराल छोड़कर जाने के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट भी किया जाता है जिस से आहत होकर सोनी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई इनका आरोप है कि इनके पति का अपने भाभी के साथ अवैध संबंध है जिसके कारण वह इनके साथ नहीं रहना चाहते हैं जबकि सोनी का कहना है कि चाहे तो उनके पति और भी अपनी शादी कर ले लेकिन हमने भी रहने दे।

बाइट-सोनी- पीड़ित विवाहिता

वही जब इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनका मामला आया है और इसे महिला प्रकोष्ठ में भेजा गया है दोनों पक्षों की तरफ से आरोप लगाया गया है जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *