बिजु जनता दल कि महिला समावेश
बिजु जनता दल कि महिला समावेश
जगतसिंहपुर जिले के कुजंग प्रखंड के साईं मंदिर परिसर में बिजु जनता दल की ओर से आयोजित विशाल महिला समावेश का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभापति श्री मती पुष्पलता बेहरा और प्रमुख महिला नेताओं ने भाग लिया और ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री युक्त सम्बित राउतराय ने महिलाओं के लिए सशक्त महिला विकास परियोजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के साथ जुड़ना उनके 25 वर्षों के सौभाग्य की बात है। जो आज ओडिशा की सभी माताओं की बीजू जनता दल की ताकत है।मुख्य अतिथि ने माताओं को भाषण दिया और उनकी प्रशंसा की। इस सभा में जिले के विभिन्न अंचल से एक हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
जगतसिंहपुर संवाददाता
श्री पूर्ण चंद्र दलाई
चाणक्य न्यूज इंडिया, ओडिशा